ऑनलाइन खरीदारी - सावधानी पूर्वक और सुरक्षित




आज कल के भागते-दौड़ते जीवन में हम सभी चाहते है की हमारा कुछ काम घर बैठे इंटरनेट के जरिये भी हो जाए - जैसे की फिल्म की टिकट लेना ,रेलवे टिकट रिजर्वेसन करवाना, कई तरह के बिल जमा करवाना इत्यादि इत्यादि, पर क्या आपने कभी सोचा है की कुछ लोग आपकी इस सुविधा को आपके लिए असुविधा बना रहें हैं, आपके खाते को हैक कर के, इसलिए मैंने सोचा की क्यों न एक पोस्ट सुरक्षित खरीदारी पर लिखी जाए। 

एक रिपोर्ट के अनुसार हर तीन मिनट में एक ID हैक हो जाती है। 

तो देखते है की सावधानी पूर्वक और सुरक्षित ऑनलाइन खरीदारी कैसे की जाए -- 

इसके लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना पड़ेगा :-

(1) पहली है :- ऑनलाइन खरीदारी करने के पहले जिस वेबसाइट से आपको लेन-देन करना है उसकी थोड़ी जाँच पड़ताल कर लें और यह जानने की कोशिश करें की, जिस वेबसाइट से आपको लेन-देन करना है वह ऑनलाइन खरीदारी के लिहाज से सुरक्षित है या नहीं , यह जानने के लिए आप को वेबसाइट में कुछ खास चीजों को ध्यान से देखना होगा -- जैसे की अगर वह वेबसाइट जब आप ब्राउजर  में खोलते हैं तो ब्राउजर के एड्रेस बार में ताले का चिन्ह दर्शित होना, यह एक संकेत है की वह वेबसाइट सुरक्षित है, और इस ताले के चिन्ह का मतलब है की वह वेबसाइट "EV" सपोर्ट करती है यानि की Extended Validation साथ ही यह secure connection है। 

इस वेबसाइट को आप बिना डर के उपयोग कर सकते है यह साइट आपके डेटा को ‘इन्क्रिपटेड फॉर्म' में उपयोग करती है। 


(2) दूसरी है :-  इन सबके अलावा आप अगर पहली बार ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो, विक्रेता से एक बार बात कर लें, ज्यादातर जानी मानी ई-कॉमर्स वेबसाइटों के अपने टोल-फ्री नंबर होते है और अगर नहीं है तो आप उन्हें ई-मेल के जरिये भी कांटेक्ट कर सकते है, पर बिना जाँच पड़ताल के खरीदारी मत कीजिए। 

(3) तीसरी है :- बात यह देखने की है की कभी भी कोई भी साइट आप का आपका बैंक खाता नंबर ( A/c No.) नहीं मांगती है और अगर कोई साइट ऐसा करती है तो आप सावधानी बरतें और उक्त जानकारी नहीं दें। 

(एक महत्वपूर्ण बात) जो ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त आप हमेशा की लिए गांठ में बांध लीजिए की उसी वेबसाइट से खरीदारी करनी है जिसका URL Address -- https:// से शुरु होता हो यहाँ 'http' के बाद लगा "S" से मतलब सिक्योर होता है .यह आप को चेक कर लेना चाहिए की आप " https:// " साईट पर हैं या नहीं और अगर आप नहीं है और फिर भी आप से डेटा माँगा जा रहा है तो आप को एक बार यह देख लेना चाहिए की 'https://' साइट कहाँ है। 

(4) चौथी है :- क्यों की इंटरनेट पर आप को लूटने की लिए कई लोग तैयार बैठे रहते है, तो अगर कभी आपके मेल बॉक्स पर अनजान Mail-ID से कोई आप को सस्ते एयर टिकट, भारी डिस्काउंट पर विदेश यात्रा या कम खर्चे में फाइव-स्टार में बुकिंग का ऑफर आए तो, इन्हें समय मिलते ही डिलीट कर दें , क्यों की इस तरह की 99% मेल 'Spam-mail'  होती है जो 'ट्रोजन/मैलवेयर' की वाहक होती है, ऐसी मेल के जरिये कंप्यूटर हैकर का मकसद आप की निजी और वित्तीय जानकारी को चुरा ना होता है। 

(5) पाँचवी है :- की कुछ भी ऑनलाइन आर्डर करने के पहले सभी ‘Terms and conditions’ ध्यान से पढ़ लें.और उस वेब साईट की ‘रिफंड और रिटर्न‘ पॉलिसी कैसी है यह भी जान लें।  किसी भी अच्छी ई-कॉमर्स वेबसाइट की उक्त पॉलिसी कंज्यूमर फ्रेंडली होती है और पैसा रिफंड होने की प्रक्रिया में ज्यादा झंझट नहीं होते है

(6) छठी है :- इसी तरह से ऑनलाइन खरीदारी करने के बाद आप अपने ‘क्रेडिट-डेबिट कार्ड इस्टेटमेंट’ पर नजर रखें और उन्हें संभाल कर रखें, क्यों की अब आप जानतें है की डिजिटल वर्ल्ड में हर तीन मिनट में एक  ID चुरा ली जाती है तो अब बात आती है की अपने पासवर्ड को सुरक्षित कैसे बनाया जाए, तो उपाय तो कई हैं

(7) सांतवी है :- पर सबसे अच्छा उपाय है 'second-factor authentication'

यानि की आपके " user name " और "password" के अलावा एक ऐसा password, एक ऐसा तीसरा "password" जिसे कोई भी आसानी से चुरा ना सके, RBI ने ऑनलाइन ट्रांजेक्सन को सुरक्षित बनाने के लिए अपनी नयी गाइड लाइन में कहा है की "user name " और  "password" के अलावा एक ' second-factor authentication'  करना सही रहेगा,

सामान्यतया हम अपने यूजर नेम और पासवर्ड एक जैसा ही रखतें है जो की सही नहीं है पर यदि आप चाहें तो इसी में आप एक  second-factor authentication भी Introduce कर सकते हैं  जो इसे सुरक्षित बना देगा। 
इसके साथ ही आप अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें

(8) आंठ्वीं है :- की कभी भी ब्राउजिंग करते समय save my password का विकल्प सलेक्ट ना किया करें। 

इन्ही छोटी छोटी बातों का ख्याल रख कर आप अपनी ऑनलाइन खरीदारी को सावधानी पूर्वक और सुरक्षित ऑनलाइन खरीदारी बना सकतें है और साथ ही पा सकतें है सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्सन। 

कोई टिप्पणी नहीं

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...

Blogger द्वारा संचालित.