“पाईरेटेड-विंडो" को नि:शुल्क जेनुइन बनाएं, Windows 10 अपग्रेड द्वारा

 

हुर्रे कहने का समय है, खास कर हम भारतीय "माइक्रोसॉफ्ट विंडो" उपयोगकर्तों के लिए l

सभी प्रमुख तकनीक वेबसाइटों की माने तो माइक्रोसॉफ्ट सभी "पाईरेटेड विंडोज" को भी जेनुइन विंडो में अपग्रेड करने का लाभ देने वाला है (विंडो-10 के लॉन्च के पहले साल तक)

सभी प्रमुख तकनीक वेबसाइटों ने लिखा है तो इसे "अप्रेल-फूल" से भी जोड़ कर नहीं देखा जा सकता....ठोस बात ही होगी !

खैर ....मुख्य बात तो यह है कि, यह माइक्रोसॉफ्ट की रेस जितने की मंशा जैसा है, क्यों की "Linux" और उसके सबसे छोटे बच्चे "Android" ने धीरे-धीरे डेस्कटॉप, लेपटोप की बिक्री को एकदम निचले पायदान पर पहुंचा दिया है lअब लोग ज्यादातर समय स्मार्टफोन या टेबलेट पर बिता रहे हैं, यही माइक्रोसॉफ्ट की चिंता की प्रमुख वजह है l

वैसे जो लोग किसी भी प्रतिष्ठान/संस्थान में "पाईरेटेड विंडोज" उपयोग कर रहे हैं, वे इस प्रस्ताव को जरा सावधानी से लें, और सारे TnC पूरे ध्यान से जाँच-परख कर ही यह प्रस्ताव स्वीकारें ....अन्यथा पता चले की फायदा हुआ नहीं 'लीगल' नोटिस जरुर मिल गया !

 

windows10

कोई टिप्पणी नहीं

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...

Blogger द्वारा संचालित.