अपने ब्लॉग में Yahoo MEME का Follow Me बटन लगाएं

 

याहू मेमे पर अपनी पिछली पोस्ट में मैंने आपको याहू मेमे की खासियतो के बारे में अवगत करवाया था फिर, जब में इस सेवा का उपयोग करने लगा तो सोचा की अपनी माइक्रो पोस्ट को अपने ब्लॉग के माध्यम से इसके Follow Me बटन द्वारा साझा करूँ पर इसका यह बटन कही भी नहीं मिला.

ट्विटर के तो हजारों है मिले पर मेमे का एक भी नहीं मिला फिर सोचा की क्यों न खुद ही बना लिया जाय,  और थोड़ी माथापच्ची से सफलता मिल गयी वही आप से साझा कर रहा हूँ

यह बटन लगाने का तरीका एकदम सीधा सा है

पहले तो आप अपना अकाउंट याहू मेमे में बनाएँ और उसका URL नोट कर लें

उसके बाद अपने ब्लॉगर अकाउंट में साइन इन करें

फिर Design Tab में जाएँ और

 

design tab 

जिस जगह आपको यह बटन लगाना है वहाँ Add a Gadget  क्लिक करें

Add a Gadget

और जो विंडो खुले उसमे से  HTML/Java Script  चुन लें

html

उसके बाद एक और विंडो खुलेगी उसके टाइटल में आप

configur html

Follwo Me on MEME

टाइप कर दें और निचे वाले बॉक्स में यह कोड पेस्ट कर दें

<a href="http://meme.yahoo.com/sunpost"><img src=

"http://i838.photobucket.com/albums/zz306/sun3004/Yahoo-Meme-Logo-Mittakrishcom_.png"

title="" width="221" height="76" /></a><br /><a href=""></a>

इसमे लाल रंग वाले URL की जगह आप अपने मेमे अकाउंट का URL लिख दें

और सेव कर दें

आपका बटन तैयार है

 

इस कोड के द्वारा आप किसी भी सेवा का बटन बना सकतें है

बस आपको लाल रंग वाले URL की जगह उक्त सेवा का URL लिखना है l और नीले रंग वाले URL की जगह जो भी इमेज आपको पसंद है, उसे अपनी पसंद की इमेज होस्टिंग साईट में अपलोड कीजिये और उसका URL  इस URL की जगह लिख दीजिए l बस हो गया

इसमे सिर्फ यही ध्यान देने वाली बात है की जो भी इमेज आप पसंद (अपलोड) करें वह PNG फोर्मेट में हो और दूसरा है उसकी साइज जो बटन के अनुरूप ही होनी चाहिए       

 

कोई टिप्पणी नहीं

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...

Blogger द्वारा संचालित.