Yahoo MEME vs Twitter – एक तुलना

 

Screenshot-01

याहू meme वैसे तो इस सेवा के बारे में गुणीजन पहले भी लिखे चुके है ,और में उसी जानकारी को थोडा सा और विस्तार दे रहा हूँ .इस पर दुबारा लिखने की वजह यह रही की कभी कभार ऐसा होता है की हम सभी एक बेहतर सेवा का उपयोग सिर्फ इसलिए नहीं कर रहे होतें है, क्यों की उस सेवा का उपयोग भीड़ या एक बड़ा समूह नहीं कर रहा होता है. हम हमेशा भेड़चाल का ही अनुसरण करतें है .इसी वजह से कई बार एक अच्छी सेवा भी बंद हो जाती है या लोंगों को उसकी खबर भी नहीं मिलती है ,कुछ ऐसा ही मुझे याहू meme के साथ देखने को मिला , ये सेवा ना सिर्फ twitter से अच्छी है वरन उसकी सभी खामियां भी ये दूर करती है .

meme main

खामियों की तुलना करें तो मुझे twitter में जो सबसे बुरा लगता है वो यह है की बहुत बार आप अपनी बात सिर्फ इसलिए पूरी नहीं कर पातें है की शब्द सीमा समाप्त हो जाती है और सिर्फ इसलिए आपकी बात अधूरी रह जाती है और मन मसोज कर रह जाना पड़ता था , अपन मानतें है की ये माइक्रोब्लोगिंग है पर कोई प्रतियोगिता थोड़े ही है की इतने शब्दों में ही बात पूरी करनी है अपनी अभिव्यक्ति को आप कैसे कम्प्रेस करोगे, ऐसा लगता है की हमारा मकसद कम शब्दों में अपनी अभिव्यक्ति देना नहीं है वरन Twitter के बॉक्स में अपनी अभिव्यक्ति को घुसेडना हो गया है कितना अजीब है ये  - खैर…….ये तो एक सबसे बेकार और मुख्य खामी है twitter की, और मेरे हिसाब से twitter अगर नापसंद किया जायेगा तो ये भी एक मुख्य वजह रहेगी , और यहीं पर याहू हमें meme के जरिये राहत देता है यह भी माइक्रोब्लोगिंग ही है पर हमें यहाँ पर अपनी अभिव्यक्ति को कम्प्रेस नहीं करना पड़ता है . meme में लगभग कोई शब्द सीमा नहीं है इसलिए यहाँ पर आप अपनी बात खुल कर कह सकतें है -पहला और मुख्य फायदा जो इसे और अधिक उपयोगी बनाता है.

twitter की दूसरी खामी की अगर आपको कोई फोटो शेयर करनी है तो अलग से साईट है वहाँ जाइये और फिर अपनी फोटा शेयर कीजिये , meme में एक की वेबपेज पर आप ऐसा कर सकतें हैं, एक और फायदा -क्यों की सिर्फ फोटो शेयरिंग की लिए अलग से एक वेब साईट खोलना और फिर से अपनी बात कहने के लिए वापस एक साईट खोलना थोडा परेशानी भरा काम है और अगर ये एक ही साईट पर हो जाये तो कितनी अच्छी बात होगी meme में यह सुविधा आपको एक ही पेज पर मिलती है.

twitter की तीसरी खामी वीडियो शेयरिंग - वैसे तो मैंने twitter पर कभी इस सेवा का उपयोग नहीं किया इसलिए यह नहीं पता की इसके लिए twitter की कौनसी साईट पर जाना है और जब गूगल बाबा से पूछा तो उन्होंने एक सूचि पकड़ा दी जिसमे कई साइटों के नाम थे और यह पता नहीं चल पा रहा था की ट्विटर की ऑफिशियल साईट कौनसी है उनमे से एक लिंक ने तो करीब पांच छ: प्रकार नाम दिए जो की भ्रांत करने के लिए काफी थे , इस जगह पर भी meme  बाजी मार ले जाता है यानि की एक ही पेज पर ये सुविधा भी है आप अपना वीडियो भी शेयर कर सकतें हैं. पर अभी ये दो ही वेब साइट्स को को सपोर्ट करता है YouTube और Vimeo को पर मुझे लगता है की अधिकतर वीडियो इन्ही साइटों पर है और अगर नहीं हैं तो आप अपलोड करके शेयर कर लें - देंखें

twitter की चौथी खामी mp3 शेयरिंग- इस वर्ग में भी twitter मात खा जाता है मुझे कोई भी सीधा तरीका नहीं मिला mp3 शेयर करने का और जब गूगल बाबा की शरण ली तो वही लंबी सूची - तो एक और उपयोगी सुविधा एक ही पेज. पर इसमे एक खामी  भी है की अभी ये सुविधा सिर्फ उन्ही mp3 फाइलों को शेयर करने की सुविधा देती है जो वेब पर हैं यानि की आप अपनी हार्ड डिस्क से कोई mp3 फाइल अभी इसमे नहीं जोड़ सकतें है पर कोई ज्यादा परेशानी की बात नहीं है क्यों की अधिकतर सभी mp3 वेब पर ही मौजूद हैं और twitter  में तो ये सुविधा है ही नहीं.

और जो सबसे अच्छी बात मुझे लगी वो यह है की meme अभी नयी सुविधा है और इसलिए अभी इस बात की पूरी सम्भावना है की आपको अपना मनचाहा प्रोफाइल नेम मिल जाये - तो जल्दी करें इससे पहले की यहाँ पर भी सभी  प्रोफाइल नेम आरक्षित हो जाएँ , नयी और कम प्रसिद्ध होने की वजह से इस बात की भी पूरी संभावना है की यहाँ पर आपको देखने, सुनने, और पढ़ने वाले लोंगों की तादात ज्यादा मिले क्यों की अभी  भीड़ कम है.

और हिंदी सपोर्ट और twitter की भांति थीम्स तो है ही.

तो इन सभी बातों को देखते हुए तो यही लगता है की meme जल्द ही वेब पर अपनी जड़ें मजबूत कर लेगा - पर इतने सारे फायदों के बावजूद इसमे एक दो खामियां भी है जो की अखरती है और शायद इसके प्रसार को थोडा धीमा कर सकती है मुझे जो प्रमुख और बेवजह की कमी लगी ( जो की आश्चर्यजनक भी है ) वो यह की आप इसमे अन्य सभी सामाजिक नेटवर्किंग साइटों की तरह आप अपने किसी भी इ-मेल अकाउंट से खाता नहीं खोल सकते हैं , इसमे आपको खाता खोलने के लिए याहू की ही ID की जरुरत पड़ेगी जो की समझ से परे है , क्यों की याहू कोई छोटी कंपनी तो है नहीं की उसे इस तरीके से अपना प्रचार प्रसार करने की जरुरत है आशा है की याहू इस कमी को जल्द ही दूर करेगा , दूसरी कमी इसके साथ यह है की इसके अपडेट आप twitter की तरह से आपने मोबाईल पर नहीं पा सकतें है क्यों ही अभी ये मोबाइल वर्ग में सिर्फ दो ही देशों में ये सुविधा प्रदान की है फिलीपिंस और इंडोनेशिया - ये भी समझ से परे है की इसमे कोई भी प्रमुख देश नहीं है और ऐसे देश है जो प्रमुख क्या सामान्य श्रेणी देशों की श्रेणी में भी अंत में आतें है,  एक और कमी है की twitter की तरह आप इसका  विजेट नहीं पायेंगें और जो एकमात्र विजेट है वो सिर्फ वर्डप्रेस के लिए ही है  इसमे भी आशा की जा सकती है की इस सेवा के उपयोगकर्ता बढ़ने के साथ की इसका विजेट और  प्लगइन भी उपलब्ध हो जायेंगे.

तो शुभकामनायें याहू meme क्यों की मुझे तो ये नयी सेवा जबरदस्त और twitter किलिंग लगी बाकि आपके ऊपर है की ये सेवा आपको कितनी पसंद आती है , अपने विचार टिप्पणी द्वारा साझा करें

कोई टिप्पणी नहीं

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...

Blogger द्वारा संचालित.