फीड क्या होती है

 

rssfeed1वैसे तो फीड पर पहले भी काफी कुछ विस्तार से लिखा जा चुका है इसलिए मैं विस्तार मे ना जा कर सरल शब्दों मे फीड पर लिखूंगा और फीड पर जितना मैंने पढ़ा है और जितना समझा है, उसके अनुसार...

फीड का लाभ एकाधिक वेब स्रोतों की सभी सामग्रियों का एक स्थान पर समेकन है। अपने पसंद के विषयों की नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको विभिन्न वेब साइट्स पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। फीड के साथ, सामग्री के सारांश आपको प्रदान किए जाते हैं, और तब आप कोई लिंक क्लिक करके इच्छित आलेखों को पढ़ने का निर्णय लेते हैं‍ 

यानि फीड एक पुस्तक के पाठों के शीर्षक की तरह होती है, यहाँ आप पुस्तक की जगह ब्लॉग या वेबसाइट मान लें और फीड, 'पाठ शीर्षक' और आपका लेख पाठ के रूप मे माने, अब फीड ये काम करती है की मान लीजिये की आप को पूरी पुस्तक पढनी है (यानि पूरा ब्लॉग ) तो आप फीड सब्सक्राइब कीजिये और उसे पाठ शीर्षक (लेखों के टाइटल) के रूप मे पाइये। 


इससे यह आसानी होगी की आपको ब्लॉग के सारे लेख एक शीर्षक पृष्ठ के रूप मे मिल जायेंगे, जिस तरह से पुस्तक में एक शीर्षक पृष्ठ होता है। दूसरी बात ये होगी की जब भी ब्लॉग मे कोई नया लेख जुड़ता है या लिखा जाता है तो उसे भी आप तुरंत ही अपनी फीड के द्वारा देख पाएंगे बिना ब्लॉग पर जाये यानि तीसरी बात ये की फीड सब्सक्राइब करने के बाद आपको आपने पसंदीदा ब्लॉग पर बार-बार जाना नहीं पड़ेगा उसका अपडेट अपने आप आपकी फीड मे जुड़ जायेगा और चौथी बात फीड जायदा जगह भी नहीं घेरती है यह सिर्फ एक लिंक के रूप मे शो होती है। 


और अगर आप इस विषय पर ज्यादा जानना चाहें तो...


1. यहाँ पर आपको फीड संबंधी सभी लिंक और लेख मिल जायेंगे -- ये लेख देंखें

2. यहाँ पर आपको फीड कैसे सब्सक्राइब करे ये सरल शब्दों मे बताया गया है --लेख देंखें

3. यहाँ पर आपनी पोस्ट मे फीड कैसे लगये ये विस्तार से बताया गया है -- लेख देंखें

4. और जब आप फीड के बारे मे जान गए है तो यहाँ पर भी देखिये
यहाँ पर आपको ये पता चलेगा की जब फीड ज्यादा हो तब कैसे उसे संभाला जाए। 


और अगर अब भी समझने में कोई संशय है तो फिर करके सीखें वाला तरीका अपनाएं और ऊपर लिखे नंबर 2 वाले लिंक द्वारा बताये तरीके अपनाएं और मुझे लगता है ये तरीका सबसे कारगर होगा क्यों की खुद करके देखना समझने का सबसे अच्छा तरीका है। 

7 टिप्‍पणियां:

  1. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी टिप्पणियां दें

    कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन हटा लीजिये
    वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:
    डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?>
    इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..कितना सरल है न हटाना
    और उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानिये

    जवाब देंहटाएं
  2. जानकारी से भरा लेखा । स्वागत है जी !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी जानकारी दी आपने धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...

Blogger द्वारा संचालित.